10 October Current Affairs Gk In Hindi

10 अक्टूबर करेन्ट अफेयर्स Gk


Gk Next Exam चैनल में आपका स्वागत है। आप हमारे Youtube, Facebook page, Telegram, तथा Whatsapp Group से जुड़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।
नमस्कार दोस्तो आज की pdf में सम्पूर्ण जानकारी के साथ बनाई गई है । आगे अपने मित्रो को शेयर करें ।

प्रश्न 1. MOSAIC अभियान क्या है और कितने वर्ष तक चलेगा ?
उत्तर – 1 वर्ष तक ।
व्याख्या – इस अभियान के तहत आर्कटिक पर जलवायु परिवर्तन के परिणाम का अध्ययन किया जाएगा। इस अभियान में कुल 300 वैज्ञानिक काम करेंगे जिसमे 1 वैज्ञानिक भारत के केरल राज्य का निवासी हैं । इस अभियान का आधा खर्चा जर्मन शिक्षा व अनुसंधान मंत्रालय द्वारा 140 मिलियन यूरो फंड दिया गया है ।

प्रश्न 2. विश्व प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2019 सूची में 1st  रैंक पर कौन हैं?
उत्तर – सिंगापुर ।
व्याख्या – इस वर्ष 141 देशों का मूल्यांकन किया गया है जिसमे भारत को 10 अंक का नुकसान हुआ । इसमे अमेरिका दूसरे स्थान पर है । ★ जीवन प्रत्याशा के मामले में भारत का 109वाँ स्थान है ।
 ★ बाजार के मामले में तीसरा स्थान मिला है ।

प्रश्न 3. शनि ग्रह पर कितने नए उपग्रह(चंद्रमा) की खोज की गई हैं?
उत्तर – 20 उपग्रह ।
व्याख्या – शनि ग्रह पर 8 अक्टूबर 2019 को 20 नए उपग्रह की खोज की गई । वर्तमान में शनि ग्रह के सबसे सर्वाधिक 82 उपग्रह है । इसमे 17 उपग्रह उल्टी दिशा में घूमते हैं । ★  इससे पहले बृहस्पति के 79 उपग्रह सबसे सर्वाधिक थे ।

प्रश्न 4. विश्व डाक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
उत्तर – 9 अक्टूबर ।
व्याख्या – इसकी शुरुआत 1969 में हुई थी । इसका प्रस्ताव भारतीय दल के सदस्य आनंद मोहन नरूला ने दिया था । यह (UPU) यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की याद में मनाया जाता है । इसकी स्थापना 1874 में की गई थी । वर्तमान में इसमे 192 देश शामिल हैं ।
इसका उद्देश्य डाक सेवा के बारे में अच्छी सुविधा तथा सेवा प्रदान करना है ।

प्रश्न 5. भारत को पहला राफेल लड़ाकू विमान कब सौपा गया है
उत्तर – 8 अक्टूबर को ।
व्याख्या – भारत को फ्रांस द्वारा 8 अक्टूबर 2019 को पहला राफेल लड़ाकू विमान दिया गया है । ∆ इस दिन भारतीय वायुसेना दिवस भी मनाया जाता है । ● राफेल विमान का सौदा September 2016 को फ्रांसीसी सरकार के साथ हुआ था । ◆ इसके तहत भारत को 67 माह में 36 विमान देने के साथ साथ 7.8 अरब यूरो में सौदा पर हस्ताक्षर किए गए |

प्रश्न 6. C40 जलवायु शिखर सम्मेलन का आयोजन कब और कहा किया जाएगा ?
उत्तर – 9 से 12 अक्टूबर तक ।
व्याख्या-  C40 जलवायु शिखर सम्मेलन में 94 देश शामिल हैं। जिसका आयोजन डेनमार्क के कोपेनहेगन में किया जाएगा ।◆ इसकी स्थापना 2005 में लंदन में की गई थी ।

प्रश्न 7. विश्व का कितने प्रतिशत समुंद्री व्यापार हिंदमहासागर से होता है ?
उत्तर – 75%
प्रश्न 8. भारत के वर्तमान में रक्षा मंत्री कौन है ? उत्तर – श्रीमान राजनाथसिंह
प्रश्न 9. विश्व आवास दिवस 2019  कब मनाया गया है ? उत्तर – 7 अक्टूबर को ।
व्याख्या – विश्व आवास दिवस अक्टूबर माह के पहले सोमवार को प्रति वर्ष मनाया जाता है ।

प्रश्न 10. E-दंत सेवा का शुभारंभ कब किया है ?
उत्तर – 7 अक्टूबर 2019
व्याख्या – केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने 7 अक्टूबर को ई- दंत सेवा लांच की गई
अधिक जानकारी के लिए लिंक से Join करें ।

Join Link 👉 Youtube Gk Next Exam 
Join Link 👉 Telegram Gk Next Exam Pdf 
Join Link 👉 Whatsapp Group Fast updates
Join Link 👉 https://www.gadgets-news.ooo/
Thank you Friends कैसी लगी आज की करेन्ट अफेयर्स Gk की Pdf । अच्छी लगी हो तो अपने मित्रो को जरूर शेयर करें ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Privacy Policy for Getid

28 March Most Current Affairs Gk In Hindi Important of Reet, police, patwar, bstc, ptet, ssc, rrb ntpc

High Court LDC Admit Card 2023: How to Download and Important Details